Powered By Blogger

Monday 11 March 2024

चलना ज़मीन पर अभी आया नहीं मुझे

ऐसा नहीं कि उस ने बनाया नहीं मुझे
जो ज़ख़्म उस को आया है आया नहीं मुझे

दीवार को गिरा के उठाया भी मैं ने था
दीवार ने गिरा के उठाया नहीं मुझे

मैं ख़ुद भी आ रहा था जगह ढूँडते हुए
याँ तक ये इंहिदाम ही लाया नहीं मुझे

मेरा ये काम और कसी के सुपुर्द है
ख़ुद ख़्वाब देखना अभी आया नहीं मुझे

कल नींद में चराग़ को नाराज़ कर दिया
सूरज ने आज सुब्ह जगाया नहीं मुझे

ज़ंजीर लाज़मी है कि ज़ंजीर के बग़ैर
चलना ज़मीन पर अभी आया नहीं मुझे

No comments:

Post a Comment